Skip to main content

शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी 1 लाख की कमाई, सरकार भी करेगी मदद


शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी 1 लाख की कमाई, सरकार भी करेगी मदद

|

Updated: 24 Jul 2020, 11:06 AM IST

-कोरोना काल ( Coronavirus ) में अगर आप भी रोजगार ( Employment ) के संकट से जूझ रहे हैं तो आप खुद का बिजनेस ( Business ) शुरू कर सकते हैं।
-इस काम में केंद्र सरकार भी आपकी मदद करती है।
-आप हनी हाउस ( Honey House ) और हनी प्रोसेसिंग प्‍लांट ( Honey Processing Plant ) लगा सकते हैं।
-यह ऐसा बिजनेस है जिसमें आप लाखों की कमाई ( Earning Money ) कर सकते हैं और इसमें सरकार भी आपकी पूरी मदद करेगी।

नई दिल्ली।
कोरोना काल ( Coronavirus ) में अगर आप भी रोजगार ( Employment ) के संकट से जूझ रहे हैं तो आप खुद का बिजनेस ( Business ) शुरू कर सकते हैं। इस काम में केंद्र सरकार भी आपकी मदद करती है। आप हनी हाउस ( Honey House ) और हनी प्रोसेसिंग प्‍लांट ( Honey Processing Plant ) लगा सकते हैं। बता दें कि यह ऐसा बिजनेस है जिसमें आप लाखों की कमाई ( Earning Money ) कर सकते हैं और इसमें सरकार भी आपकी पूरी मदद करेगी। हनी ( Honey ) ऐसी ही चीज है, जो सेहत के लिए बेहद लाभकारी होती है। पिछले कुछ सालों में लोगों में स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति जागरूकता बढ़ी है। यही वजह है कि हनी जैसी चीजों की मांग बढ़ी है। ऐसे में आपके लिए हनी का बिजनेस फायदे का सौदा हो सकता है।

LIC POLICY : हर दिन 27 रूपए का निवेश कर आप कमा सकते हैं 10 लाख,जानें पूरा Investment

कैसे होता है हनी का बिजनेस
बता दें कि कई बड़ी कंपनियां भी शहद बनाकर पैकिंग में बेच रही हैं। ऐसे में आप भी इसका बिजनेस शुरू कर सकते हैं। मिनिस्‍ट्री ऑफ माइक्रो, स्‍मॉल एंड मी‍डियम एंटरप्राइजेज (MSME) के तहत खादी एवं विलेज इंडस्‍ट्रीज कमीशन की तरफ से सेल्‍फ इम्‍प्‍लायमेंट के कई तरह के प्रोग्राम चलाए जाते हैं। इनके तहत हनी हाउस या हनी प्रोसेसिंग प्‍लांट शुरू किया जा सकता है।

सरकार करती है मदद
सबसे अच्छी बात है कि हनी हाउस या हनी प्रोसेसिंग प्‍लांट के लिए सरकार भी मदद करती है। इसके लिए सरकार की तरफ से आपको 65 फीसदी लोन दिलाया जाता है और कमीशन आपको 25 फीसदी मार्जिन मनी (सब्सिडी) भी देता है। इसलिए आपको केवल महज 10 फीसदी पैसा लगाना पड़ता है। खादी एवं विलेज इंडस्‍ट्रीज कमीशन (KVIC) के मुताबिक, 20 हजार किलोग्राम सालाना शहद बनाने वाले प्‍लांट लगाने के लिए करीब 24 लाख 50 हजार रुपये का खर्च आता है, लेकिन इसमें 16 लाख रुपये का लोन मिल जाएगा। जबकि, 6 लाख 15 हजार रुपये मार्जिन मनी के रूप मिल जाएंगे। यानि कि आपको केवल 2 लाख 35 हजार रुपए लगाने होंगे।

प्रधानमंत्री की योजना में महिलाओं के सीधे खाते में 5 लाख डालेगी सरकार, ऐसे उठाइए इस योजना का लाभ

कितनी होगी कमाई
अनुमान के मुताबिक, शहद की कीमत 250 रुपए प्रति किलोग्राम है। ऐसे में अगर आप साल भर में 20 हजार किलोग्राम शहद तैयार करते हैं, आपकी सालाना सेल्‍स 48 लाख रुपए होगी। इसमें 4 फीसदी वर्किंग लॉस को भी शामिल किया गया है। इसमें कुल 34.15 लाख रुपये का खर्चा होगा। ऐसे में आपको साल भर में लगभग 13.85 लाख रुपये की इनकम होगी।

Comments

Popular posts from this blog

Here’s how to unlock the bootloader of the Verizon Google Pixel/Pixel XL running Android 10

You unlock bootloader easily by follow these tips                                                                  Back in 2016, Verizon secured a carrier exclusivity deal with Google for sales of the first-generation  Google Pixel  and  Pixel XL  within the United States. Unlike the regular variants of the Pixel/Pixel XL, the devices purchased from the carrier came with a permanently locked bootloader. A free-to-use bootloader unlock exploit named  dePixel8  was released rather quickly, but Google closed the loophole in a subsequent security update.  Another bypass technique  popped up in our forums in 2018, which had been patched in a similar manner. It looks like the community has now managed to discover yet another interesting bypass method that can be used to permanently unlock th...

best christmas gift for family , friend, wife ,husband.

  best christmas light projector      best christmas tree   best christmas decorations best christmas gifts for kids best christmas gifts for mom                                                best christmas gifts for dad                                                   best christmas gifts for wife 2020    best christmas gifts for sister brother

https://youtu.be/UkSmAzh4A6c

https://youtu.be/UkSmAzh4A6c When this CW show started it was a big deal to reach Mach 2. Now that’s nothing for just about every speedster in this video. Things keep getting faster and faster for Barry Allen. First it was Reverse Flash. Then, Zoom came around and groomed Allen’s speed. The next thing we all knew Savitar announced himself the god of speed. Between all those shenanigans, plenty of other speedsters tried to dethrone Barry Allen as the fastest man alive. Of course, that’s no easy task. Many people have failed, but they still managed to earn a spot on these rankings. We hope you’ve got the need; the need for speed. Things are about to get faster than the speed of light here on The Binger. Click on that link and prepare to go Mach 13 for this list. Some of these entries might just shock you. It’s all here for you to find out now, so go ahead and get your comments ready for the fastest Flash speedsters ranked      https://www.youtube.com/watch?v=EdY...